Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान

Written by  Arvind Kumar -- March 17th 2021 05:43 PM
गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान

गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पंचायती विभाग द्वारा गांव की चौपालों को आधुनिक करने के लिए मैचिंग ग्रांट बढ़ाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में इस बारे में जानकारी दी। Haryana Budget Sessionडिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक स्व. चौधरी देवीलाल ने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में हरियाणा में चौपालों के लिए मैचिंग ग्रांट देने की शुरूआत की थी। यह भी पढ़ें- किसी ने राजनैतिक पार्टी के नेता के बहिष्कार की घोषणा की तो सदन करेगा निंदा यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर के घेराव का मामला: बिक्रम मजीठिया समेत पंजाब के 9 विधायकों पर FIR [caption id="attachment_482287" align="aligncenter" width="700"]Haryana Budget Session गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान[/caption] उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ बड़ी पंचायतों द्वारा अपने स्वयं के फण्ड से आधुनिक सामुदायिक केन्द्र बनाए जा रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान सरकार पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है ताकि छोटी सरकार कही जाने वाली ग्राम पंचायत अपनी मर्जी के अनुसार गांव में विकास कार्य करवा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चौपालों को दी जाने वाली मैचिंग ग्रांट में बढ़ोतरी करके कम्युनिटी सेंटर परम्परा को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहन देगी। [caption id="attachment_482289" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant गांवों की चौपालों को आधुनिक कर कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए डिप्टी सीएम का ऐलान[/caption] एक अन्य प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए किसी भी सदस्य की वार्षिक आय सीमा दिसम्बर 2019 में 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी थी, यह आय-सीमा राज्य सरकार द्वारा लागू की गई बीपीएल परिवारों की सभी योजनाओं पर लागू है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अपने राज्य के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Top News view more...

Latest News view more...