Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

GST प्रमाणपत्र के नाम पर 50,000 की रिश्वत ले रहा था DETC, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

Written by  Vinod Kumar -- January 13th 2022 05:54 PM -- Updated: January 13th 2022 05:56 PM
GST प्रमाणपत्र के नाम पर 50,000 की रिश्वत ले रहा था DETC, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

GST प्रमाणपत्र के नाम पर 50,000 की रिश्वत ले रहा था DETC, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

बहादुरगढ़: विजिलेंस ब्यूरो ने बहादुरगढ़ में तैनात उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त यानी डीईटीसी राजा राम नैन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डीईटीसी राजा राम नैन ने गुड़गांव के रहनेवाले शंकर लाल नाम के एक व्यक्ति से जीएसटी सर्टीफिकेट जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ब्यूरो के एसपी राजेश फोगाट ने बताया कि आरोपी डीईटीसी राजा राम नैन पिछले लंबे समय से एक निजी फर्म को जीएसटी प्रमाण पत्र जारी करने में ढिलाई बरत रहा था और फिर उसने काम की एवज में रिश्वत की मांग की। इस संबंध में फर्म के कर्मचारी ने राज्य सतर्कताब्यूरो रोहतक में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ब्यूरों ने ये कार्रवाई की थी। आरोपी डीईटीसी राजा राम नैन जनवरी 2021 से बहादुरगढ़ में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर) के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...