Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोविड 19 के बावजूद प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां हो रही सामान्य: सीएम खट्टर

Written by  Arvind Kumar -- July 05th 2020 09:27 AM
कोविड 19 के बावजूद प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां हो रही सामान्य: सीएम खट्टर

कोविड 19 के बावजूद प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां हो रही सामान्य: सीएम खट्टर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 के बावजूद अब प्रदेश में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री शनिवार को रोहतक के सर्किट हाऊस में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अनाज की खरीद का कार्य भी संतोषजनक रहा। गेहूं की खरीद को शीघ्र पूरा करने हेतू सरकार ने लगभग 1800 से अधिक खरीद केंद्र स्थापित किए थे और इस सीजन के दौरान सरसों, गेहूं व अन्य फसलों की रिकार्ड खरीद की गई और किसानों को पूल अकाउंट के माध्यम से उनके खाते में सीधा भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीजीआईएमएस, रोहतक तथा प्रशासन पूरी तैयारी के साथ निपट रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध पूरी दुनिया में लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीजीआई रोहतक तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर उनकी विस्तार से चर्चा हुई है। आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, कोविड केयर सेंटर, बिस्तरों की उपलब्धता व ऑक्सीजन की मात्रा आदि सभी विषयों को लेकर पूरी तैयारियां की गई है। Despite COVID 19 industrial activities are normalising in the state उन्होंने कहा कि आज उन्होंने सोनीपत के खानपुर मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया है और डॉक्टरों से भी कोरोना संक्रमण की स्थिति में अधिक सुधार लाने बारे बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना के उपचाराधीन एक्टिव मरीजों से भी मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...