Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लीकेशन की लॉन्च

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 11:13 AM
डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लीकेशन की लॉन्च

डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लीकेशन की लॉन्च

चंडीगढ़। हरियाणा गुप्तचर विभाग (सीआईडी) द्वारा टेक-सेवी पुलिसिंग की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य मे पोजीशनल और नोन-पोजीशनल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की प्रभावी ऑडिट सुनिश्चित करने के लिए “एचएपीएसएपी” (हरियाणा पुलिस सिक्यिोरिटी एप्लीकेशन) विकसित की गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव द्वारा पुलिस मुख्यालय में इस एप्लीकेशन को लांच किया गया। [caption id="attachment_380088" align="aligncenter" width="700"]DGP launches security application developed by CID डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लीकेशन की लॉन्च[/caption] अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी, अनिल कुमार राव के कुशल मार्गदर्शन में सीआईडी द्वारा विकसित की गई इस एप्लीकेशन की लांचिग अवसर पर डीजीपी अपराध, पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी सीएडब्ल्यू अजय सिंघल, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण श्रीकांत जाधव, आईजी सुरक्षा सौरभ सिंह, आईजी सीएमएफएस राजिंदर कुमार, डीआईजी राकेश कुमार आर्य, सतेन्द्र गुप्ता, मनीष चाौधरी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। [caption id="attachment_380089" align="aligncenter" width="700"]DGP launches security application developed by CID डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लीकेशन की लॉन्च[/caption] एप्लीकेशन बारे जानकारी देते हुए, आईजी सुरक्षा, सौरभ सिंह ने बताया कि इस प्रणाली से पोजीशनल और नोन-पोजीशनल सुरक्षा में तैनात कर्मियों का डेटाबेस व अन्य विवरण प्राप्त करने में आसानी होगी। यह एप्लीकेशन सुरक्षा अधिकारियों के साथ-साथ प्रोटक्टीज़ के डेटाबेस डिजिटलीकरण के लिए एक प्रभावी निगरानी उपकरण के रूप में भी कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य प्रोटक्टीज़ के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का प्रभावी ढंग से पता लगाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली को विकसित करना है। इससे राज्य पुलिस लाभान्वित होगी क्योंकि एक क्लिक के माध्यम से पुलिसकर्मियों की तैनाती से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। यह भी पढ़ेंडकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...