Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

DGP की अर्जी स्वीकार, विज बोले- गृह विभाग नया पैनल केंद्र को भेजेगा

Written by  Arvind Kumar -- June 28th 2021 03:17 PM -- Updated: June 28th 2021 03:22 PM
DGP की अर्जी स्वीकार, विज बोले- गृह विभाग नया पैनल केंद्र को भेजेगा

DGP की अर्जी स्वीकार, विज बोले- गृह विभाग नया पैनल केंद्र को भेजेगा

अंबाला। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव की अर्जी स्वीकार कर ली है। दरअसल हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख वापिस आईबी में जाने की दरख्वास्त की थी। जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है कि मुझे रिलीव दिया कर दिया जाए। हमने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है। वहीं विज ने बताया कि होम डिपार्टमेंट को कह दिया गया है कि नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए। मनोज यादव को कह दिया गया है कि जब तक नया अरेंजमेंट न हो जाए तब तक काम जारी रखे। Lockdown lead to seizure of 2179 kg drugs in Haryanaयह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की क्या तैयारी है। इस पर अनिल विज ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। हमारे पास फरीदाबाद में एक केस डेल्टा वैरियंट का पाया गया है। उसमें हमने 100 प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश कर दिए हैं। विज ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नहीं हुआ। इसलिए ऐतिहात रखें। वहीं कल जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन हमले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश की सभी सर्वोच्च जांच एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं जो जल्द ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचेगी, वायुसेना अड्डो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


Top News view more...

Latest News view more...