Advertisment

DGP की अर्जी स्वीकार, विज बोले- गृह विभाग नया पैनल केंद्र को भेजेगा

author-image
Arvind Kumar
New Update
DGP की अर्जी स्वीकार, विज बोले- गृह विभाग नया पैनल केंद्र को भेजेगा
Advertisment
अंबाला। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव की अर्जी स्वीकार कर ली है। दरअसल हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख वापिस आईबी में जाने की दरख्वास्त की थी। जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है कि मुझे रिलीव दिया कर दिया जाए। हमने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है। publive-image वहीं विज ने बताया कि होम डिपार्टमेंट को कह दिया गया है कि नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए। मनोज यादव को कह दिया गया है कि जब तक नया अरेंजमेंट न हो जाए तब तक काम जारी रखे।
Advertisment
Lockdown lead to seizure of 2179 kg drugs in Haryanaयह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी
Advertisment
publive-imageकोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की क्या तैयारी है। इस पर अनिल विज ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। हमारे पास फरीदाबाद में एक केस डेल्टा वैरियंट का पाया गया है। उसमें हमने 100 प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश कर दिए हैं। विज ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नहीं हुआ। इसलिए ऐतिहात रखें। publive-imageवहीं कल जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन हमले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश की सभी सर्वोच्च जांच एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं जो जल्द ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचेगी, वायुसेना अड्डो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। -
haryana-hindi-news home-minister-anil-vij haryana-dgp-manoj-yadava anil-vij-latest-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment