Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा में 26 जनवरी से शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट, 4000 जवानों की होगी तैनाती

Written by  Arvind Kumar -- December 20th 2020 10:48 AM
हरियाणा में 26 जनवरी से शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट, 4000 जवानों की होगी तैनाती

हरियाणा में 26 जनवरी से शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट, 4000 जवानों की होगी तैनाती

चंडीगढ़। हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जनता को तुरन्त पुलिस सहायता मिले इसके लिए 94 करोड रूपये स्वीकृत किये हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में डायल 112 का कार्य प्रगति पर है। जिसमें हरियाणा पुलिस के 4000 जवानों की तैनाती होगी और 630 इनोवा गाड़ियां खरीदी जायेगी। [caption id="attachment_459293" align="aligncenter" width="700"]Dial 112 Project will start from 26 January in Haryana, 4000 soldiers will be deployed हरियाणा में 26 जनवरी से शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट, 4000 जवानों की होगी तैनाती[/caption] उन्होंने बताया कि इसका विधिवत उद्घाटन 26 जनवरी 2021 को होगा। प्रारंभिक समय में पंचकूला व गुरुग्राम में इसकी शुरूआत होगी तथा 31 मार्च 2021 तक सभी जिलों में डायल 112 का कार्य शुरू हो जायेगा। इन गाड़ियों को जन सेवा को समर्पित किया जायेगा तथा इन जवानों से और कोई डयूटी नहीं ली जायेगी। [caption id="attachment_459291" align="aligncenter" width="700"]Dial 112 Project will start from 26 January in Haryana, 4000 soldiers will be deployed हरियाणा में 26 जनवरी से शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट, 4000 जवानों की होगी तैनाती[/caption] पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र भौंडसी में दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षाणार्थियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि आज आपकी दीक्षा पूरी हुई है शिक्षा नहीं। आप स्वंय को स्वस्थ रखे और आजीवन स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम व योगा करे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह गरीब व असहाय जनों की सेवा करे, पुलिस बल का सदस्य होने पर यह जिम्मेवारी 10 गुणा और बढ़ जाती है। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावी हो सकता है माउथवॉश, शोध में खुलासा यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर तहसीलदार के ड्राइवर को पद से हटाया [caption id="attachment_459292" align="aligncenter" width="700"]Dial 112 Project will start from 26 January in Haryana, 4000 soldiers will be deployed हरियाणा में 26 जनवरी से शुरू होगा डायल 112 प्रोजेक्ट, 4000 जवानों की होगी तैनाती[/caption] डीजीपी ने बैच न0 88 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीतू देवी, दूसरे स्थान पर रही अकिंता कुमारी व तृतीय स्थान पर रही राजकुमारी को नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।


Top News view more...

Latest News view more...