Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

एक जनवरी से गुरूग्राम शहर हो जायेगा डीजल ऑटो मुक्त

Written by  Ajeet Singh -- November 29th 2019 01:16 PM
एक जनवरी से गुरूग्राम शहर हो जायेगा डीजल ऑटो मुक्त

एक जनवरी से गुरूग्राम शहर हो जायेगा डीजल ऑटो मुक्त

गुरुग्राम। ( नीरज वशिष्ठ ) एक जनवरी से गुरुग्राम पूरी तरह डीजल ऑटो मुक्त होगा। शहर से लेकर गांव तक के इलाकों में डीजल ऑटो चलाने की इजाजत नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन करने पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि हमेशा के लिए ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस निर्णय से पर्यावरण को लेकर चिंता जताने वाले लोगों में खुशी है। सभी का मानना है कि बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलाने वाले डीजल ऑटो बंद होने से शहर की आबोहवा बेहतर हो जाएगी। जिले में लगभग 40 हजार ऑटो हैं इनमें से 15 से 20 हजार डीजल आधारित हैं। अधिकतर ऑटो डीजल में केरोसीन मिलाकर चलाए जाते हैं जिसकी वजह से काला धुआं निकलता रहता है। इसके प्रदूषण के कारण कई चौराहों से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि किसी भी कीमत पर एक जनवरी से डीजल ऑटो चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। [caption id="attachment_364712" align="alignnone" width="700"]Diesel Auto Ban एक जनवरी से गुरूग्राम शहर हो जायेगा डीजल ऑटो मुक्त[/caption] शहर को गैस चैंबर से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा 15 नवंबर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक लगभग 400 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनमें से 200 ऑटो के ईंधन के सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट के मुताबिक 20 ऑटो के सैंपल फेल हो गए यानी डीजल में केरोसीन तेल मिलाकर चलाने की शिकायत साबित हो गई। इसका मतलब यह है कि अगर जिले में लगभग 20 हजार डीजल ऑटो चलते हैं तो उनमें से लगभग दो हजार ऑटो डीजल में केरोसीन मिलाकर चलाए जाते हैं। डीजल में केरोसीन मिलाने से काला धुआं अधिक निकलता है। इसे देखते हुए ही एक जनवरी से पूरी तरह डीजल ऑटो के संचालन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। डीजल ऑटो की जगह सीएनजी ऑटो पर जोर दिया जायेगा जिला प्रशासन डीजल ऑटो की जगह सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ऑटो के ऊपर जोर देगा। इस बारे में ऑटो मालिकों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है, इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले ही हरी झंडी दे दी है जिसके बाद सीएम के आदेश की पालना के लिए गुरूग्राम आरटीओ ऑफिस की तरफ से डीजल ऑटों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है, इस अभियान में गुरूग्राम ट्रैफिक पुलिस को भी हिदायत जारी की हैं ..साथ ही आरटीओ ऑफिस और जिला प्रशासन की टीम मिलकर अब गुरूग्राम को नये साल पर डीजल ऑटों मुफ्त शहर बनाने की कवायत मे जुटा है। यह भी पड़ें : बारिश से खिले किसानों के चेहरे, गेहूं, जौ, चने की खेती को मिलेगा लाभ  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...