Advertisment

दिग्विजय चौटाला बोले- जेजेपी आप के साथ रह सकती है, कांग्रेस के साथ कभी नहीं

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
दिग्विजय चौटाला बोले- जेजेपी आप के साथ रह सकती है, कांग्रेस के साथ कभी नहीं
Advertisment
भिवानी। (कृष्ण सिंह) बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने साफ किया कि जेजेपी आम आदमी पार्टी के साथ रह सकती है, लेकिन कांग्रेस के साथ कभी नहीं। उन्होंने अपने व दुष्यंत के लोकसभा चुनाव ना लड़ने के भी संकेत दिए। साथ ही दिग्विजय ने अभय की सीएम से मुलाकात पर निशाना साधा और भाजपा के घोषणा पत्र को काठ की हांडी करार दिया।
Advertisment
Digvijay Chautala बवानीखेड़ा हलके के गांव में नुक्कड़ सभा करते दिग्विजय चौटाला बता दें कि दिग्विजय चौटाला सोमवार को बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों के दौरे पर थे। इन गांवों में दिग्विजय चौटाला ने नुक्कड़ सभाएं कर लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की। गांवों में पहुंचने पर दिग्विजय चौटाला का उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में दिग्विजय चौटाला ने इस बार के लोकसभा चुनावों को बहुत अहम बताया और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की। यह भी पढ़ें : …तो ‘नेताजी’ को जूते मारकर गांव से बाहर निकालेंगे ग्रामीण-
haryana-politics ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi jjp-leader-digvijay-chautala alliance-with-aap no-alliance-with-congress
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment