Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

हिसार का दिव्यांशु अग्रवाल JEE Mains में ऑल इंडिया टॉपर

Written by  Arvind Kumar -- January 18th 2020 03:38 PM
हिसार का दिव्यांशु अग्रवाल JEE Mains में ऑल इंडिया टॉपर

हिसार का दिव्यांशु अग्रवाल JEE Mains में ऑल इंडिया टॉपर

हिसार। (संदीप सैणी) जेईई मेन्स एग्जाम में हिसार के दिव्यांशु अग्रवाल ने देश में टॉप कर परचम लहरा दिया है। दिव्यांशु हिसार के जाने माने रेडियोलॉजिस्ट आदर्श अग्रवाल के बेटे हैं व माता हिसार के सिविल अस्पताल में डॉक्टर हैं। दिव्यांशु ने सौ प्रसेंटाइल स्कोर हासिल करके सबको चौंका दिया है। दिव्यांशु का नाम देश भर के नौ छात्रों में हैं जिन्होंने सौ प्रेसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। [caption id="attachment_380941" align="aligncenter" width="700"]Divyanshu Agarwal of Hisar All India Topper in JEE Mains हिसार का दिव्यांशु अग्रवाल JEE Mains में ऑल इंडिया टॉपर[/caption] दिव्यांशु हिसार के सेक्टर 13 में स्थित क्यूरियस क्लासेस संस्थान से कोचिंग ले रहा है। दिव्यांशु ने अपनी सफलता के राज बताते हुए कहा कि जब मन करता था तब ही पढ़ाई करता था व कभी अपने आपको जबरदस्ती पढ़ने के लिए फोर्स नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अपने आपको तनावरहित रखने के लिए बैडमिंटन खेला व नियमित रूप से मेडिटेशन किया। उन्होंने कहा कि अभी जेईई एडवांस की परीक्ष बाकी है और इसके लिए पूरी तरह से फोकस्ड होकर स्टडी कर रहा हूं। [caption id="attachment_380940" align="aligncenter" width="700"]Divyanshu Agarwal of Hisar All India Topper in JEE Mains हिसार का दिव्यांशु अग्रवाल JEE Mains में ऑल इंडिया टॉपर[/caption] दिव्यांशु के माता पिता डॉक्टर के पेशे से जुड़े हैं लेकिन वह इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चहता है। दिव्यांशु ने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र में काम करने का सपना है क्योंकि मैथ में उसकी काफी रूचि है। आईआईटी में दाखिला लेने के लिए वह जेईई एडवांस में बेहतर स्कोर प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं। Divyanshu Agarwal of Hisar All India Topper in JEE Mains दिव्यांशु ने 10वीं की पढ़ाई जिंदल स्कूल से की है। क्यूरियस क्लासेस के टीचर शोभित जैन ने बताया कि दिव्यांशु की सफलता को लेकर वह आश्वस्त थे व हमारी पूरी टीम को भरोसा है कि दिव्यांशु जेईई एडवांस में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। हमारा संस्थान लगातार हिसार से ऑल इंडिया टॉपर दे रहा है। जेईई मेन्य में दिव्यांशु ने मैथ, फिजिक्स में सौ प्रसेंटाइल स्कोर किया है व कैमेस्ट्री में 99.99 स्कोर रहा है। यह भी पढ़ें: हरियाणा: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए कल लगेगा रोजगार मेला ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...