Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा की आत्महत्या, यह थी वजह

Written by  Arvind Kumar -- November 24th 2020 11:32 AM
डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा की आत्महत्या, यह थी वजह

डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा की आत्महत्या, यह थी वजह

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम में 48 वर्षीय आईसीयू स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा आत्महत्या कर ली। दरअसल डॉक्टर मनुज की बेटी शनिवार देर शाम जब अपने पिता को चाय देने उनके कमरे में गयी तो पिता को मृत पाया और शोर मचा दिया। [caption id="attachment_451838" align="aligncenter" width="700"]Doctor Committed Suicide डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा की आत्महत्या, यह थी वजह[/caption] मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले उस लकड़ी की अलमारी के टुकड़े को भी कब्ज़े में ले लिया है जिसपर डॉक्टर मनुज ने अपनी बीवी के नाम मार्मिक संदेश लिखा था। यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा [caption id="attachment_451840" align="aligncenter" width="700"]Doctor Committed Suicide डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा की आत्महत्या, यह थी वजह[/caption] दरअसल नामी निजी अस्पताल में आईसीयू स्पेशलिस्ट के तौर पर कार्यरत 48 वर्षीय डॉक्टर मनुज सोढ़ी बीते काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहे थे और इसी परेशानी का जिक्र मनुज सोढ़ी ने अपने पिता को भी किया था। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू [caption id="attachment_451839" align="aligncenter" width="700"]Doctor Committed Suicide डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगा की आत्महत्या, यह थी वजह[/caption] वहीं पुलिस को दी गयी शिकायत में मृतक डॉक्टर के पिता ने मृतक की बीवी(अपनी पुत्रवधु) पर डॉक्टर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में डॉक्टर के पिता ने अपनी पुत्रवधु के चरित्र पर भी सवाल उठाए जिसके चलते डॉक्टर को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। बहरहाल पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...