Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

मोतियाबिंद की सर्जरी के क्षेत्र में डॉ. जगत राम को देशभर में पहली रैंक

Written by  Arvind Kumar -- September 14th 2020 05:28 PM -- Updated: September 14th 2020 05:30 PM
मोतियाबिंद की सर्जरी के क्षेत्र में डॉ. जगत राम को देशभर में पहली रैंक

मोतियाबिंद की सर्जरी के क्षेत्र में डॉ. जगत राम को देशभर में पहली रैंक

चंडीगढ़। पीजीआई निदेशक के पद पर तैनात डॉ. जगत राम ने एक बार फिर से नया मुकाम हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एक्सपर्ट स्केप ने मोतियाबिंद की सर्जरी के क्षेत्र में उन्हें देश में पहले, एशिया में तीसरे और विश्व में पांचवें स्थान की रैंकिंग दी है। डॉ. जगत राम चिकित्सा विज्ञान में सबसे अधिक कठिन माने जाने वाले बच्चों की आंख के दस हजार से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं। डॉ. जगत राम के नाम आंखों के लगभग एक लाख ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसमें से अकेले बच्चों के दस हजार के करीब ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी दी है। डॉ. जगत राम ने मोतियाबिंद सर्जरी की पुरानी तकनीक को बदलकर नई एवं उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती तकनीक ईजाद की है। Dr. Jagat Ram ranks first in the field of cataract surgery (3) यह भी पढ़ें: हिमाचल लौटी कंगना, महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना पर हमले जारी हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के निदेशक पदमश्री डॉ. जगत राम को ‘हिमाचल गौरव पुरस्कार-2019’ से पुरस्कृत किया था। डॉ. जगत राम राज्य के जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत सेर-जगास के पबियाना गांव के निवासी हैं। Dr. Jagat Ram ranks first in the field of cataract surgery (3)बता दें कि डॉ. जगत राम 2015 में बाल चिकित्सा नेत्र विज्ञान में ऑस्कर ऑफ पेडेट्रिक ऑप्थोमेलॉजी भी प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा पदमश्री के साथ-साथ 24 अन्य नामी खिताब भी हासिल कर चुके हैं। वह करीब 41 वर्ष से पीजीआई में सेवाएं दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने PGI चंडीगढ़ निदेशक डॉ. जगत राम को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...