Advertisment

यूपी के राजभवन के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

author-image
Vinod Kumar
New Update
यूपी के राजभवन के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
Advertisment
लखनऊ/ज्ञानेंद्र शुक्ला: यूपी राजभवन के ऊपर संदिग्ध ड्रोन उड़ने से हड़कंप मच गया। राजभवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन का पीछा किया। ड्रोन का पीछा करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने हजरतगंज चौराहे से दो लोगों को पकड़ा है। दोनों व्यक्तियों को पकड़कर राजभवन लाया गया। इसके बाद दोनों को हजरतगंज पुलिस के हवाले किया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों लोकनिर्माण के कर्मी हैं। कर्मचारियों ने विधानसभा व इसके पास की सड़कों का सर्वे करने के लिए उड़ाया था।अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों से काफी देर तक पूछताछ की। बाद पुलिस ने इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग से भी पड़ताल की। publive-image पूछताछ में सामने आया कि ड्रोन गलती से राजभवन के ऊपर पहुंच गया था। दोनों कर्मचारियों को बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि इस तरह से संदिग्ध युवकों द्वारा हाई सिक्योरिटी जोन में ड्रोन उड़ाते हुए देखे जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। publive-image गौरतलब है कि राजभवन के ऊपर ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है। रविवार को राजभवन पर ड्रोन उड़ता देख सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उन्होंने ड्रोन का पीछा किया और उसे कब्जे में लिया।
drone up-news raj-bhavan up-raj-bhavan
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment