Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

मंदिर-गुरुद्वारा जमीन विवाद में सैनी का हाथ, मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप

Written by  Arvind Kumar -- March 26th 2019 11:21 AM -- Updated: March 26th 2019 12:11 PM
मंदिर-गुरुद्वारा जमीन विवाद में सैनी का हाथ, मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप

मंदिर-गुरुद्वारा जमीन विवाद में सैनी का हाथ, मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप

कैथल। (जोगिंदर कुंडू) गांव बदसुई में गुरुद्वारे की जमीन का मामला गरमाता जा रहा है। इस केस में अब दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी दखल दे दिया है। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा सोमवार को कैथल के गुहलाचीका पहुंचे और यहां उन्होंने सांसद राजकुमार सैनी पर गंभीर आरोप लगाए।

  • बदसुई गुरुद्वारा मामले में डीएसजीपीसी का दखल
  • कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा पहुंचे गुहलाचीका
  • विवाद के लिए राजकुमार सैनी को बताया जिम्मेदार
  • मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा
  • घायलों को 10-10 हजार रुपये की दी जाएगी मदद
उन्होंने बदसुई गांव में गुरुद्वारे की जमीन के विवाद के पीछे राजकुमार सैनी का हाथ होने के आरोप लगाए। सिरसा ने कहा कि राजकुमार सैनी धर्म और जातिवाद के नाम पर हरियाणा में दंगे करवाना चाहते हैं। [caption id="attachment_274476" align="aligncenter" width="700"]Kaithal News बदसुई गांव में मंदिर और गुरुद्वारे के परिसर की जमीन को लेकर विवाद हो गया था[/caption] सिरसा ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों को दस-दस हजार रुपये देने की भी घोषणा की है। दरअसल गुहलाचीका के बदसुई गांव में मंदिर और गुरुद्वारे के परिसर को अलग करने के लिए बीच में एक दीवार बनाई गई थी और इसी दीवार को लेकर बवाल हुआ था। दीवार बनाने की जमीन को लेकर दो पक्षों में भारी हंगामा हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत तक हो गई थी। कई लोग इसमें घायल भी हुए थे और इसी के बाद ये मामला सुर्खियों में आया था। यह भी पढ़ेंकैथल की घटना को लेकर DSGMC आई आगे, सिख परिवारों की सुरक्षा को लेकर DGP से की बात

Top News view more...

Latest News view more...