Advertisment

दादी स्नेहलता को याद कर भावुक हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

author-image
Arvind Kumar
New Update
दादी स्नेहलता को याद कर भावुक हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी दादी स्नेहलता चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर आज उस समय भावुक हो गए जब हवन-यज्ञ के बाद स्वर्गीय स्नेहलता से जुड़े संस्मरण सांझा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी दादी की गोद में खेले हुए पलों को कभी नहीं भुला सकते। 
Advertisment
publive-imageआज चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत अन्य नेताओं व कार्यकताओं ने भी स्वर्गीय स्नेहलता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि बेशक दादी स्नेहलता आज उनके बीच में नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा साथ है। उन्होंने कहा कि दादी जी का आशीर्वाद हमेशा छाया की तरह तथा संस्कार फल की भांति होते हैं। Dushyant Chautala became emotional after remembering Dadi Snehlata दुष्यंत चौटाला ने अपनी दादी की प्रथम पुण्यतिथि पर बताया कि गांव चौटाला में बनने वाले स्टेडियम का नाम ‘श्रीमती स्नेहलता चौटाला स्टेडियम’ रखा जाएगा और इसके लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भी आ चुका है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 37 लाख रूपए की ग्रांट भी जारी की जा चुकी है तथा जल्द ही इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी दादी एक समाजसेवी व धार्मिक विचारों वाली महिला थी। उनका चौटाला गांव के साथ-साथ आस-पड़ोस के 5-6 गांवों की महिलाओं के साथ विशेष अवसरों पर आना-जाना रहता था। इसलिए गांव चौटाला के साथ ही आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा, भैरुखेड़ा, सिखों वाली ढाणी को महाग्राम योजना में शामिल करके वहां सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी तथा एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने के बाद इन पांचों गांवो में सफाई के मामले में रोल मॉडल साबित होंगे। publive-imageवहीं जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह समेत पार्टी के अन्य कई नेताओं ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने पार्क में नीम, पीपल, बरगद की त्रिवेणी लगाकर स्व. श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जेजेपी प्रवक्ता दिलबाग नैन, एडवोकेट संतोष यादव, ओपी सिहाग आदि मौजूद रहे।

Dushyant Chautala became emotional after remembering Dadi Snehlataडॉ. अजय सिंह चौटाला ने माता स्नेहलता चौटाला को दी श्रद्धांजलि

जननायक जनता पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपनी माता स्व. श्रीमती स्नेहलता चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सिरसा में आयोजित एक बैठक में पहुंचे अजय चौटाला व उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। ---PTC NEWS----
deputy-cm-dushyant-chautala dushyant-dadi-snehlata-chautala
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment