Advertisment

टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम

author-image
Arvind Kumar
New Update
टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमत्री
Advertisment
दुष्यंत चौटाला को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का अध्यक्ष फिर से चुना गया है। बुधवार को पंचकूला में हुई टीटीएफआई की 84वीं सालाना बैठक में यह चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से दुष्यंत चौटाला को इस फेडरेशन का दोबारा अध्यक्ष चुना गया। बता दें कि दुष्यंत चौटाला की स्कूल के समय से ही खेलों में काफी रूचि है। उन्होंने बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा उन्होंने स्कूल की बॉस्केटबॉल टीम की कप्तानी भी की। लॉरेंस स्कूल की हॉकी टीम के गोलकीपर भी दुष्यंत चौटाला ही थे।
Advertisment
Deputy CM Dushyant Chautala  टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम publive-image31 साल की उम्र में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला को पिछले वर्ष बेहद प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने आने वाले दशक के दुनिया के 20 सबसे दमदार लोगों की सूचि में शामिल किया था। दुष्यंत चौटाला के शांत, मिलनसार स्वभाव और अथक मेहनत वाली राजनीति की चर्चा आज पूरे देश में है। Deputy CM Dushyant Chautala  टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बने दुष्यंत चौटाला, हॉकी टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं डिप्टी सीएम
Advertisment
publive-imageदुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में फेडरेशन देश में टेबल टेनिस खेल को नए आयाम तक पहुंचा रही है। देश के टेबल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। कॉमनवेल्थ-2018 में भारत ने टेबल टेनिस में ऐतिहासिक आठ मेडल जीते तो वहीं एशियन गेम्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने तीन मेडल अपने नाम किए। publive-imageभारत में टेबल टेनिस को नई पहचान दिलाने के लिए आईपीएल की तर्ज पर यूटीटी लीग का आयोजन होता है। इसके अलावा पंचकुला स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 15 से 23 फरवरी तक 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2021 का शानदार आयोजन हुआ और अब आगामी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप भी इसी इन्डोर स्टेडियम में करवाने की तैयारी है। यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर यह भी पढ़ें- बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम -
deputy-cm-dushyant-chautala haryana-politics dushyant-chautala-latest-news table-tennis-federation-of-india
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment