Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

जब MP-MLA एक बार चुनने के बाद पेंशन के हकदार तो कर्मचारी क्यों नहीं : दुष्यंत

Written by  Arvind Kumar -- October 08th 2019 03:27 PM
जब MP-MLA एक बार चुनने के बाद पेंशन के हकदार तो कर्मचारी क्यों नहीं : दुष्यंत

जब MP-MLA एक बार चुनने के बाद पेंशन के हकदार तो कर्मचारी क्यों नहीं : दुष्यंत

जींद/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उचाना से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरकारी कर्मचारी जीवन भर अपने पद रहते हुए जनता की सेवा करता है पर अफसोस की बात यह है कि वह पेंशन का हकदार नहीं है जबकि विधायक अथवा सांसद एक बार चुन लिया जाए तो वह पेंशन का हकदार हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी कर्मचारियों के साथ न केवल अन्याय है बल्कि उसके आत्सम्मान पर भी ठेस है। दुष्यंत चौटाला ने वादा करते हुए कहा कि प्रदेश में जनसमर्थन से जेजेपी की सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों के आत्मसम्मान को बढ़ावा देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम पहली कलम से बहाल की जाएगी और पंजाब के समान वेतनमान दिया जाएगा। [caption id="attachment_347712" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala 1 जब MP-MLA एक बार चुनने के बाद पेंशन के हकदार तो कर्मचारी क्यों नहीं : दुष्यंत[/caption] जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि सत्ता में आने पर सरकारी कर्मचारियों को वे तमाम सुविधाएं दी जाएंगी जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि प्रदेश में किसी भी कच्चे कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी चाहे वह किसी भी विभाग में कार्यरत हो। हर हालत में उनकी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सात दशक बाद भी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। एक ओर जहां सरकारी स्कूलों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति व पंखे न होने के कारण पेड़ों की छांव में पढ़ाई करने को मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर गांवों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शहरों के मुकाबले अन्य आधारभूत सुविधाओं की भारी कमी से झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के समान अवसर प्रदान करने की दृष्टि से जेजेपी की सरकार बनने पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नौकरियों में 10 अंकों का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : BJP ने किसानों के हितों से किया खिलवाड़, चुनाव में जनता देगी जवाब : नैना चौटाला सरकारी नौकरियों व प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन के लिए बेरोजगारों से वर्ष में केवल एक बार 100 रुपये फीस ली जाएगी और उनके परीक्षा केंद्र गृह जिलों में स्थापित होंगे। सोमवार को दुष्यंत चौटाला नरवाना व उचाना हलके में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। जेजेपी नेता दुष्यंत ने कहा कि भाजपा ने युवाओं, किसानों, व्यापारियों और गरीबों को झूठे सपने दिखाए हैं। मोदी के राज में देश की अर्थ व्यवस्था का बंटाधार हो गया। युवाओं का रोजगार छीन गया। उन्होंने कहा कि देश सिर्फ अच्छे भाषणों और सुनहरे सपने दिखाने से नहीं चलता बल्कि आर्थिक नीतियों को समय की नजाकत के अनुसार लागू करने, कृषि क्षेत्र को साथ लेकर चलने, बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंधन करने से आगे बढ़ता है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...