Advertisment

मजदूरी कर पढ़ाई के लिये कमाये थे पैसे, अब जरूरतमंद और बेजुबान जानवरों पर कर रहा है खर्च

author-image
Arvind Kumar
New Update
मजदूरी कर पढ़ाई के लिये कमाये थे पैसे, अब जरूरतमंद और बेजुबान जानवरों पर कर रहा है खर्च
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) जनता कर्फ्यू से लेकर अनलॉक वन तक आपने कई ऐसी तस्वीरें देखी होंगी जिसमे विभिन्न समाजसेवी संगठन एकजुट होकर गरीब और जरूरतमंद लोगो की मदद करते दिखायी दे रहे थे। वहीँ इन सभी तस्वीरों से परे हटकर एक युवक अपने दम पर कुछ ऐसा कर जाता है जिसके बारे में सुनकर आप भी इस छात्र की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Advertisment
publive-imageफरीदाबाद के रहने वाले युवक मनोज यशवंत ने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए जमा किये हुए पैसों को जरूरतमंद लोगो और बेजुबान जानवरों की सेवा में लॉक डाउन के दौरान लगा दिया। वहीँ आपको बता दें की इस युवक ने अपनी पढ़ाई के लिए जो पैसा जमा किया हुआ था वह पैसा उसने दिहाड़ी मजदूरी करके जुटाया था। publive-image युवक ने बताया की यह मदद उसने अपनी पढ़ाई के पैसों से की है। उसने बताया की वह एक छात्र है और उसकी ग्रेजुएशन एमडीयू से हो रही है। वहीँ आगे की पढ़ाई के लिए उसने कुछ पैसा दिहाड़ी मजदूरी के लिए इकठ्ठा किया था। Earned money for education now spending on needy and animals लेकिन अचानक से लॉक डाउन हो जाने के चलते उसने देखा की गरीब लोगों को राशन की परेशानी हो रही है जिसके बाद उसने दिहाड़ी मेहनत से कमाई हुई पूरी राशि ऐसे लोगों के लिए लगा दी! ---PTC NEWS----
earned-money-for-education manoj-yashwant-helps-during-lockdown
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment