Advertisment

दीपेन्द्र हुड्डा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, मंत्री ग्रोवर की मूवमेंट पर बैन

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
दीपेन्द्र हुड्डा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, मंत्री ग्रोवर की मूवमेंट पर बैन
Advertisment
रोहतक। चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार के मंत्री मनीष ग्रोवर के बाहर निकलने पर बैन लगा दिया। आयोग ने यह निर्णय सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की शिकायत पर लिया है। दीपेंद्र हुड्डा का आरोप है कि हरियाणा सरकार के मंत्री मनीष ग्रोवर ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के साथ हथियारों के बल पर मतदाताओं को डराने धमकाने, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की है।
Advertisment
Deepender Singh Hooda सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में मंत्री मनीष ग्रोवर पर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के साथ हथियारों के बल पर मतदाताओं को डराने धमकाने, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश के आरोप लगाए हैं ज्ञात हो कि बूथ के अंदर केवल प्रत्याशी उसके चुनाव एजेंट, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और वोटर के अलावा कोई और प्रवेश नहीं कर सकता। आरोप है कि जब मंत्री ग्रोवर मतदान केंद्र में पहुंचे तो इस दौरान कोई रोकटोक नहीं की गयी और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा था। कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा के चुनाव एजेंट ने सबूत के साथ इसकी शिकायत की और कड़ा विरोध दर्ज कराया। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की। Deepender Hooda दीपेन्द्र हुड्डा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, मंत्री ग्रोवर की मूवमेंट पर बैन कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा ने चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद धन्यवाद देते हुए कहा कि मंत्री मनीष ग्रोवर जैसे लोग हार को देखते हुए असलहों और गुंडागर्दी के सहारे प्रजातंत्र को हथियाने की कोशिश कर रहे थे। प्रजातंत्र की हत्या करते हुए जो लोग असलहों और गुंडागर्दी के बल पर मैदान में उतर रहे थे उनकी आज हार हुई है। यह भी पढ़ें : सोनीपत में कांग्रेस और इनेलो कार्यकर्ता भिड़े, चार घायल-
election-commission ptc-news haryana-politics booth-capturing haryana-news-in-hinid hraryana-minister-manish-grover mp-deepender-hooda
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment