Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

करनाल में ईडी की छापेमारी, करोड़ों की हेराफेरी का है मामला

Written by  Arvind Kumar -- December 19th 2019 04:05 PM -- Updated: December 19th 2019 04:07 PM
करनाल में ईडी की छापेमारी, करोड़ों की हेराफेरी का है मामला

करनाल में ईडी की छापेमारी, करोड़ों की हेराफेरी का है मामला

करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल की लकड़ी मार्केट में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सौम्या आनंद प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर छापेमारी की। इस फर्म के करनाल में सात और ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की गई। फर्म के मालिक द्वारा करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया है। [caption id="attachment_371100" align="aligncenter" width="700"]ED Raid करनाल में ईडी की छापेमारी, करोड़ों की हेराफेरी का है मामला[/caption] जानकारी के मुताबिक अशोक मित्तल के नाम से यह फर्म करनाल में चल रही। जिसके मालिक ने अरबों रूपये बैंको के देने हैं, जो अभी फरार है। फिलहाल ईडी का छापा जारी है और कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यह भी पढ़ें : CAA को लेकर यूपी में हिंसक प्रदर्शन, वाहनों में आगजनी के साथ तोड़फोड़ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...