Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने डेड बॉडी सड़क पर रख लगाया जाम

Written by  Arvind Kumar -- October 26th 2020 10:45 AM
पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने डेड बॉडी सड़क पर रख लगाया जाम

पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने डेड बॉडी सड़क पर रख लगाया जाम

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) पुलिस पूछताछ के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि सदर थाने में दर्ज मामले में 70 वर्षीय बुजुर्ग को सीआईए पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। [caption id="attachment_443417" align="aligncenter" width="700"]Protest in Faridabad पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने डेड बॉडी सड़क पर रख लगाया जाम[/caption] गांव डीग के रहने वाले बुजुर्ग मृतक की डेड बॉडी को लेकर परिजनों ने इंसाफ की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया। यह भी पढ़ें- नेताजी को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी [caption id="attachment_443418" align="aligncenter" width="700"]Protest in Faridabad पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने डेड बॉडी सड़क पर रख लगाया जाम[/caption] परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसको लेकर सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में बुजुर्ग को सीआईए पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इसी बात को लेकर अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- किसानों ने दशहरे पर जलाए सरकार के पुतले [caption id="attachment_443415" align="aligncenter" width="700"]Protest in Faridabad पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने डेड बॉडी सड़क पर रख लगाया जाम[/caption] इस दौरान सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगाने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया। मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन सीआईए द्वारा मारपीट के बाद मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की शिकायत ली जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...