Advertisment

चुनाव आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव का किया एलान, इस दिन होगा मतदान

author-image
Vinod Kumar
New Update
चुनाव आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव का किया एलान, इस दिन होगा मतदान
Advertisment
Himachal Assembly elections: चुनाव आयोग ने हिमाचल में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।  हिमाचल में एक चरण में ही मतदान होगा। 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 25 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 25 अक्टूबर को नामांकन होगा। 27 तक नामांकनों की छंटनी होगी। 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजें आएंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 55 लाख वोटर हैं। इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं मतदान करेंगी। चुनाव में शामिल सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532 होगी। हिमाचल में 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं। इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी, लेकिन यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी। तकनीक तौर पर सभी की भागीदारी और पारदर्शिता में मददगार होगी। लोग चुनाव आयोग के cVigil ऐप से किसी भी प्रकार की चुनावी गड़बड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हर अलर्ट पर 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटर नामांकन तक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। दिव्यांगों को पोलिंग सेंटर पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। वोटिंग के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। इनमें 20 सीटें आरक्षित हैं। 17 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं। बता दें कि हिमाचल में 2017 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट CPIM के खाते में गई थी। सीपीआईएम की तरफ से ठियोग से राकेश सिंघा ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम हासिल लहराया था। बीजेपी इस बार सरकार रिपीट करवाने का दावा कर रही है, लेकिन हिमाचल में अब तक कोई भी सरकार रिपीट नहीं हो पाई है।
himachal-elections himachal-assembly-elections election-commission himachal-elections-date %e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97 %e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment