Advertisment

फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी मोगा में चुनाव आयोग ने की सीज, जानिए क्या है मामला

author-image
Vinod Kumar
New Update
फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी मोगा में चुनाव आयोग ने की सीज, जानिए क्या है मामला
Advertisment
punjab assembly election2022: मोगा में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की गाड़ी को चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस ने सीज कर दिया है। साथ ही उनपर एक बूथ से दूसरे बूथों में जाने पर भी रोक लगा दी है। अकाली दल ने चुनाव आयोग से सोनू सूद की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और सोनू के खिलाफ कार्रवाई की है। सोनू सूद को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा है। आरोप है कि सोनू सूद एक बूथ से दूसरे बूथ पर जाकर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे थे। बता दें कि इस सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि सोनू सूद ने खुद ने चुनाव लड़कर अपनी बहन मलविका सूद को मोगा सीट से कांग्रेस का टिकट दिलवाकर चुनावी मैदान में उतारा है। मलविका सूद को शिरोमणी अकाली दल और आप उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी के चलते बहन के कैंपेन की कमान भी सोनू सूद ने खुद संभाली थी। publive-image कॉमेडियन कपिल शर्मा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर के समर्थन में इंस्टाग्राम पर वीडियो भी जारी किया है। कपिल शर्मा ने कहा, "मेरी बड़ी बहन मालविका सूद को शुभकामनाएं, जो अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों भाई-बहन (सोनू और मालविका) अच्छा काम करते रहें और लोगों की मदद करते रहें। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।" onu-Sood-clicking-selfies-to-influence-voters’-2 वहीं हरभजन सिंह ने कहा, "मेरे भाई सोनू सूद और बहन मालविका को शुभकामनाएं। मैं इस परिवार को कई सालों से जानता हूं और भगवान ने आपको लोगों की मदद करने की अपार शक्ति दी है। काश आप ऐसे ही लोगों की मदद करते रहें।" publive-image-
election-commission sonu-sood moga hindi-news punjab-assembly-election-2022 malvika-sood assembly-election-2022
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment