Advertisment

RBI Repo Rate Hike: RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI

author-image
Vinod Kumar
New Update
RBI Repo Rate Hike: RBI ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
Advertisment
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान कर दिया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 5.40 फीसदी कर दिया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। रेपो रेट बढ़ने से ईएमआई बढ़ने वाली है। मई में भी रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। अब एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ने से इसका असर होम लोन और पर्सनल लोन पर दिखाई देगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में देश की जीडीपी का अनुमान 7.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2023 के लिए retail inflation rate के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। publive-image शक्तिकांत दास ने कहा कि इंडियन इकॉनमी ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रही है। इसे कंट्रोल करना जरूरी है। मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये नरम नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान देने का भी फैसला किया है।
Advertisment
publive-image आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि शहरी मांग में सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि कोर महंगाई दर ऊंचे स्तर पर रहने का अनुमान है। ग्रामीण मांग में धीरे-धीरे सुधार जारी है। निवेश में तेजी देखने को मिल रही है। publive-image रेपो रेट क्या होती है रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर कोई वाणिज्यिक बैंक आरबीआई से किसी निश्चित ब्याज दर पर पैसा उधार लेता है। इसी पैसों को बैंक आगे ग्राहकों को अधिक दर पर लोन देता है। अगर आरबीआई रेप रेट बढ़ाता है तो बैंक भी अपनी ब्याज दर बढ़ा देता है। इसका सीधा असर ये होता है कि आपकी ईएमआई में इजाफा हो जाता है।-
rbi repo-rate-hike emi repo-rate
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment