Advertisment

विधानसभा में वैक्सीनेशन ड्राइव: आज 45 साल से ऊपर के कर्मचारियों और परिजनों को लगेगा टीका

author-image
Arvind Kumar
New Update
विधानसभा में वैक्सीनेशन ड्राइव: आज 45 साल से ऊपर के कर्मचारियों और परिजनों को लगेगा टीका
Advertisment
डीगढ़। हरियाणा विधानसभा में कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ हो चुका है। आज 45 साल से ऊपर के कर्मचारियों और परिजनों को इंजेक्शन लगेगा। सोमवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विधान सभा सचिवालय के 18 से 44 साल के 122 कर्मचारियों को टीका लगाया। publive-image इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कर्मचारियों को हाल-चाल जाना और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि कोविड वेक्सिनेशन संक्रमण को रोकती है, लेकिन इसके साथ-साथ हमें कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वेक्सिनेशन के बाद भी सावधानी उतनी ही जरूरी है, जितनी कि इसके लगाने से पहले। यह भी पढ़ें:
Advertisment
हरियाणाः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो रंगे हाथों गिरफ्तार उन्होंने कर्मचारियों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कर्मचारियों को इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए खान-पान पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही गुप्ता ने विधान सभा सचिवालय पहुंच कर टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार प्रकट किया। Bharat Biotech refused vaccine supply, mismanagement by Centre, says Manish Sisodia700कोविड वेक्सिनेशन ड्राइव के लिए विधान सभा सचिवालय की ओर से विशेष प्रबंध किए गए। इसके लिए कर्मचारियों ने व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण करवाया। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए शाखा अनुसार सूचियां तैयार की गई। टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की बारी आने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से सूचित कर बुलाया गया। मंगलवार को इसी व्यवस्था के तहत कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों को टीका लगाया जाएगा। publive-imageगौरतलब है कि विधानसभा कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए यहां 50 फीसदी कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। इन सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। इसके अलावा परिसर को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जाता है। -
haryana-latest-news-in-hindi vidhansabha-speaker-gyanchand-gupta haryana-vidhansabha-news vaccination-drive-in-vidhan-sabha
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment