Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हिसार में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार युवाओं ने दिए इंटरव्यू

Written by  Arvind Kumar -- January 19th 2020 04:10 PM -- Updated: January 19th 2020 04:12 PM
हिसार में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार युवाओं ने दिए इंटरव्यू

हिसार में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार युवाओं ने दिए इंटरव्यू

हिसार। हरियाणा सरकार की योजना के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग द्वारा तोशाम रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। रोजगार मेले में प्रदेश भर से करीब 35 विभिन्न प्राइवेट कंपनियों एवं बैंकों ने हिस्सा लिया। [caption id="attachment_381166" align="aligncenter" width="700"]Employment fair held in Hisar hn हिसार में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार युवाओं ने दिए इंटरव्यू[/caption] इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक ने इस मौके पर पौधा रोपण भी किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए सरकार काफी काम कर रही है। इस कड़ी में सरकार के आदेश पर रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार प्रयासरत है। [caption id="attachment_381167" align="aligncenter" width="700"]Employment fair held in Hisar hn हिसार में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार युवाओं ने दिए इंटरव्यू[/caption] कृषि, इंश्योरेंस कंपनी, बैंक और अन्य कंपनी को मिलाकर करीब 30 से अधिक कंपनियां हिसार में इस रोजगार मेले में पहुंची हैं। रोजगार मेले में करीब 500 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया है। प्रार्थियों को समायोजित करने के लिए विभिन्न कंपनियों जैसे एचपी कॉटन टेक्नोलॉजी, नवभारत फर्टिलाइजर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, उज्जवल, बायोटेक, सिरसा मारुति व जमैका द्वारा विभिन्न पदों पर बेरोजगार युवाओं का चयन किया। इस रोजगार मेले में 10वीं से स्नातकोत्तर तक की शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओ ने भाग लिया। यह भी पढ़ेंसक्षम योजना के तहत युवाओं को रोजगार देना सरकार का प्रयास : दुष्यंत चौटाला ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...