Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां अगले आदेश तक बन्द

Written by  Ajeet Singh -- November 06th 2019 07:00 PM
बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां अगले आदेश तक बन्द

बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां अगले आदेश तक बन्द

गुरुग्राम। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ईपीसीए ने बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्रकार के निर्माण पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि नियम कि अवहेलना करने पर भारी जुर्माने और अन्य दंड का प्रावधान है, अवहेलना करने वालों से नगर निगम अब तक 60 लाख जुर्माने स्वरुप वसूल चुका है जैसा कि सबको ज्ञात है गुरुग्राम सहित पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ईपीसीए ने सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगा दिया है। आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही विभिन्न नियमों के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। पर्यावरणीय प्रदूषण (नियंत्रण एवं रोकथाम) प्राधिकरण द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर निर्माण कार्यों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। ये आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। इसका तात्पर्य यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का निर्माण ना करे, अन्यथा उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही विभिन्न संबंधित नियमों के तहत एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। नगर निगम कमिश्नर की माने तो ईपीसीए के निर्देशानुसार ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें दिन-रात क्षेत्र में गश्त कर रही हैं तथा ग्रैप का उल्लंघन करने वालों के नियमानुसार चालान किए जा रहे हैं। टीमों द्वारा निर्माण गतिविधियों को मौके पर जाकर रूकवाया जा रहा है तथा निर्माण सामग्री को ढक़वाने का कार्य किया जा रहा है। वही ग्रैप का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीमें राऊंड ओ क्लॉक कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में उल्लंघनकर्ताओं से अब तक 60 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। [caption id="attachment_356999" align="alignnone" width="700"]Supreme Court बढ़ते प्रदूषण के चलते सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियां अगले आदेश तक बन्द[/caption] नगर निगम गुरुग्राम के कमिश्नर अमित खत्री ने बताया धूल को उड़ने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा सडक़ों व पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव करने के साथ ही मुख्य सडक़ों की सफाई मैकेनाईज्ड तरीके से करवाई जा रही है। इसी कड़ी में गत रात्रि स्वीपिंग मशीनों द्वारा इफ्को चौक से महावीर चौक, साईबर पार्क से हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन, स्टार मॉल से सैक्टर-45 रैडलाईट तथा राजीव चौक से सुभाष चौक तक सफाई की गई। इसके अलावा, बागवानी शाखा तथा दमकल शाखा द्वारा वाटिका चौक से खेडक़ी दौला, हीरोहोंडा चौक से बसई चौक, महाराणा प्रताप चौक से सैक्टर-5 चौक, उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, बसई रोड़, कादीपुर से न्यू कॉलोनी मोड़, सैक्टर-9 से सैक्टर-5 चौक, सोहना चौक से उमंग भारद्वाज चौक, गुड अर्थ मॉल से गुरूग्राम यूनिवर्सिटी, साऊथ सिटी रैड लाईट से निर्वाणा कंट्री, विकास सदन क्षेत्र, महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, महावीर चौक से महाराणा प्रताप चौक, सैक्टर-15 पार्ट-1 की अंदरूनी सडक़ों, सदर बाजार से सैक्टर-7 चौक तथा सिविल अस्पताल से झाड़सा फ्लाईओवर तक पानी का छिडक़ाव किया। सडक़ों और पेड़ों पर छिडक़ाव के लिए सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का ट्रीटिड पानी उपयोग किया जा रहा है। यह भी पड़ेंVideo : हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए गुरुग्राम से ओखला फोर्टिस तक बना ग्रीन कॉरिडोर  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...