Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर

Written by  Arvind Kumar -- March 05th 2021 11:38 AM
नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर

नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर

श्रीनगर। नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार के कोरोना माहामारी की मुश्किलों के बावजूद PF पर मिलने वाली ब्याज दर को 8.5% रखने का ही ऐलान किया है। फिलहाल ब्याज दर में किसी तरह की कमी नहीं की गई है। सरकार द्वारा जारी इस ऐलान का फायदा सीधे तौर पर 6 करोड़ से भी ज्यादा EPFO के सदस्यों को मिलेगा। [caption id="attachment_479399" align="aligncenter" width="700"]EPFO Interest Rate Update नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर[/caption] यह फैसला श्रीनगर में आयोजित EPFO की 228वीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) बैठक में हुआ। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाली ब्याज दरों का भी ऐलान किया गया। ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज दिया था। यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’ यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो… [caption id="attachment_479397" align="aligncenter" width="700"]EPFO Interest Rate Update नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर[/caption] EPFO के इस फैसले से लाखों नौकरीपेशा लोगों को दो फायदे मिलेंगे। पहला यह कि पहले की तुलना में ज्यादा लोग इसके दायरे में आ जाएंगे और दूसरा यह कि कंपनी का शेयर बढ़ेगा तो कर्मचारियों के पेंशन फंड में भी बढ़ोतरी होगी। [caption id="attachment_479401" align="aligncenter" width="700"]EPFO Interest Rate Update नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर[/caption] बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हर साल पूरे वित्तीय वर्ष के लिए PF में जमा पैसे पर ब्याज दर का ऐलान करता है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों की घोषणा करते हुए बोर्ड ने कहा था कि वह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में दो किस्तों में 8.5 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगा। पहली किस्त में 8.15 फीसदी डेब्ट इन्वेस्टमेंट से और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी ब्याज का भुगतान इक्विटी से किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...