Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सेवाएं देगा ESI अस्पतालों का मेडिकल स्टॉफ

Written by  Arvind Kumar -- May 15th 2021 10:31 AM -- Updated: May 15th 2021 10:46 AM
कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सेवाएं देगा ESI अस्पतालों का मेडिकल स्टॉफ

कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सेवाएं देगा ESI अस्पतालों का मेडिकल स्टॉफ

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के दिशा-निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण पर काबू पाने में मदद करने के लिए ईएसआई ने अपने मेडिकल एवं पैरा-मेडिकल स्टाफ की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्णय लिया है। यह मेडिकल स्टाफ पानीपत और हिसार में बन रहे 500-500 बेड के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में सहायता करने के लिए आगामी आदेशों तक स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने बताया कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार के सभी विभाग आपस में तालमेल से कार्य कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल व पैरा-मेडिकल स्टाफ की काफी आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है।  ऐसे में श्रम विभाग ने अपने ईएसआई अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एमपीएचडब्ल्यू(एफ), एमपीएचएस आदि स्टॉफ को स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का निर्णय लिया है। इनमें 136 चिकित्सा अधिकारी, 88 फार्मासिस्ट, 26 एमपीएचएस (एफ), 17 लैब टेक्नीशियन, 40 एमपीएचडब्ल्यू (एफ) शामिल हैं।


Top News view more...

Latest News view more...