Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखीं गईं ईवीएम, 24 घंटे रहेगी निगरानी

Written by  Arvind Kumar -- May 13th 2019 05:44 PM -- Updated: May 13th 2019 05:46 PM
मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखीं गईं ईवीएम, 24 घंटे रहेगी निगरानी

मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखीं गईं ईवीएम, 24 घंटे रहेगी निगरानी

पंचकूला। प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ थ्री-टीयर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सभी मतदान केंद्रों से लाकर निर्धारित स्ट्रांग रूमों में रखी गई हैं, जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा चैबीसों घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। [caption id="attachment_294829" align="alignleft" width="150"]ADGP Virk थ्री-टीयर निगरानी में ईवीएम की सुरक्षाः एडीजीपी[/caption] थ्री-टीयर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहली पंक्ति में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को स्ट्रांग रूमों के बाहर तैनात किया गया है, दूसरी में हरियाणा सशस्त्र पुलिस के कर्मी और तीसरी पंक्ति में जिला पुलिस के जवान ईवीएम की सिक्योरिटी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 38 स्थानों पर 90 स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं। यह भी पढ़ेंमतदान से पहले हरियाणा में 23 करोड़ से ज्यादा की शराब, ड्रग्स और अन्य सामग्री जब्त विर्क ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस की तैनाती व जब्त की गई अवैध समान की जानकारी लगातार सांझी की गई, जिसका उद्देष्य पुलिस की उपस्थिति के साथ नागरिकों को आश्वस्त कर किसी भी व्यवधान की योजना बनाने वालों असामाजिक तत्वों के मन में भय पैदा करना था। इससे शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। उन्होंने राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के सभी अधिकारियों और जवानों की भी प्रशंसा की जिनकी मेहनत व कुशलता के फलस्वरुप स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हुआ।

उल्लेखीय है कि राज्य में स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम को मतगणना के लिए 23 मई को खोला जाएगा। यह भी पढ़ेंरक्षा सौदे थे कांग्रेस का ATM, सोलन रैली में बोले पीएम मोदी


Top News view more...

Latest News view more...