Advertisment

आबकारी विभाग ने 258 करोड़ रूपये अधिक का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया: डिप्टी सीएम

author-image
Arvind Kumar
New Update
आबकारी विभाग ने 258 करोड़ रूपये अधिक का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया: डिप्टी सीएम
Advertisment
चंडीगढ़। कोरोना महामारी के बावजूद
Advertisment
हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग का टैक्स कलेक्शन में बेहतर प्रदर्शन रहा है। विभाग ने पिछले साल के मुकाबले 258 करोड़ रूपये अधिक टैक्स के रूप में जुटाया है। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। 
Advertisment
publive-imageउन्होंने बताया कि राज्य के आबकारी विभाग ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व टैक्स के रूप में जुटाया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 258 करोड़ रूपए अधिक है। पिछले वर्ष एक अप्रैल 2019 से 30 सितंबर 2019 तक जहां 35,03,93,27,587 रूपए का टैक्स किया गया था वहीं इस बार एक अप्रैल 2020 से आज तक 37,61,79,18,041 रूपए का संग्रह हुआ है। Deputy CM Dushyant Chautala आबकारी विभाग ने 258 करोड़ रूपये अधिक का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया: डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम ने मंगलवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही तक एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के रूप में 67,21,08,323 रूपए प्राप्त हुए, जबकि पिछले वर्ष 2019-20 के दौरान मात्र 93,150 रूपए मिले थे। यह भी पढ़ें- अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला यह भी पढ़ें- 
Advertisment
बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर Deputy CM Dushyant Chautala आबकारी विभाग ने 258 करोड़ रूपये अधिक का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया: डिप्टी सीएम इसके अलावा, इस वर्ष दूसरी तिमाही में एसेसमेंट फीस 15,42,20,989 रूपए, बॉटलिंग फीस 92,90,97,343 फीस, कोविड-सैस 1,69,78,53,517 रूपए, एक्साइज ड्यूटी 11,08,66,78,227 रूपए, एक्सपोर्ट फीस 3,81,73,176, इंपोर्ट फीस 31,31,08,747 रूपए, परमिट फीस 1,10,88,47,070 रूपए और लाइसेंस फीस 21,61,78,30,648 रूपए इस वित्तिय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही तक प्राप्त किए गए। Deputy CM Dushyant Chautala आबकारी विभाग ने 258 करोड़ रूपये अधिक का रिकॉर्ड राजस्व जुटाया: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग द्वारा की गई जांच में भारत में निर्मित विदेशी शराब के कुल 47 चालान किए गए जिनसे राज्य सरकार को लगभग 28 करोड़ रूपए तथा देशी शराब के 49 चालान किए गए हैं, जिनसे 24 करोड़ रूपए का राजस्व मिलने का अनुमान है।-
deputy-cm-dushyant-chautala excise-department-haryana revenue-collection-haryana record-revenue-collection
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment