Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

Facebook के सिक्योरिटी फीचर में हिमाचल के युवक ने निकाली खामी तो मिला $ 2000 का ईनाम

Written by  Arvind Kumar -- March 29th 2019 06:00 PM
Facebook के सिक्योरिटी फीचर में हिमाचल के युवक ने निकाली खामी तो मिला $ 2000 का ईनाम

Facebook के सिक्योरिटी फीचर में हिमाचल के युवक ने निकाली खामी तो मिला $ 2000 का ईनाम

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले युवक को फेसबुक ने सिक्योरिटी फीचर में खामी निकालने पर सम्मानित किया है। रौड़ा सेक्टर के रहने वाले शशांक मेहता ने फेसबुक में एक बग का खुलासा किया था और इसकी जानकारी फेसबुक को दी थी। जिसके बाद फेसबुक ने भी माना कि उनके सिक्योरिटी फीचर में यह एक बड़ी खामी थी। जिसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ने शशांक द्वारा उजागर की गई इस खामी को भी ठीक कर दिया है। इसके साथ ही शशांक को फेसबुक के हॉल ऑफ फेम में जगह देने के साथ ही 2000 डॉलर बतौर ईनाम दिए। [caption id="attachment_276074" align="aligncenter" width="700"]Facebook Security Feature जिसके बाद फेसबुक ने भी माना कि उनके सिक्योरिटी फीचर में यह एक बड़ी खामी थी।[/caption] दरअसल फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने या किसी दूसरे का फोटो अपने प्रोफाइल में लगाने जैसी कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी जब फेसबुक सर्वर की पकड़ में आती है तो फेसबुक उस संबंधित यूजर का अकाउंट ब्लॉक कर देता है। जिसके जरिए फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल होने से रोक लिया जाता है। यह अकाउंट तब तक ब्लॉक रहता है, जब तक यूजर अपनी सही पहचान न बता दे। लेकिन इसे फिर भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस खामी को मानते हुए फेसबुक ने शशांक को ईनाम देकर सम्मानित किया है। यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, लागू होंगे ये नियम


Top News view more...

Latest News view more...