Advertisment

सावधान! दिवाली पर बिक रहीं नकली मिठाइयां, खरीददारी करते वक्त बरतें सावधानी

author-image
Arvind Kumar
New Update
सावधान! दिवाली पर बिक रहीं नकली मिठाइयां, खरीददारी करते वक्त बरतें सावधानी
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) दिवाली के मौके पर
Advertisment
नकली मिठाइयों का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। हालांकि प्रशासन इस पर नकेल भी कस रहा है लेकिन इसके बावजूद बाजारों में नकली मिठाइयों की खेप पहुंच चुकी है। ऐसे में मिठाई खरीददते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। publive-image CM Flying Raid सावधान! दिवाली पर बिक रहीं नकली मिठाइयां, खरीददारी करते वक्त बरतें सावधानी हरियाणा में नकली मिठाइयां बनाने वालों के यहां लगातार सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा
Advertisment
छापेमारी की जा रही है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सोनीपत शहर के वेस्ट रामनगर इलाके में छापेमारी करके अवैध रूप से चल रही रसगुल्ला फैक्टरी को पकड़ा है। यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना की दूसरी ‘लहर’ का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
पानीपत में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सेलजा बोलीं- बरोदा की जनता ने भाजपा के चेहरे को किया बेनकाब CM Flying Raid सावधान! दिवाली पर बिक रहीं नकली मिठाइयां, खरीददारी करते वक्त बरतें सावधानी फैक्टरी में बिना लाइसेंस के रसगुल्ले बनाए जा रहे थे और स्वच्छता मानकों की भी अनदेखी हो रही थी। टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं। साथ ही मौके पर तैयार करीब दो क्विंटल के रसगुल्ले नष्ट करा दिए गए। CM Flying Raid सावधान! दिवाली पर बिक रहीं नकली मिठाइयां, खरीददारी करते वक्त बरतें सावधानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मानकों का पालन नहीं करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वेस्ट रामनगर में स्वास्थ्य मानकों को ताक पर रखकर रसगुल्ला बनाने की बिना लाइसेंस की फैक्टरी मिली है। मौके पर ही करीब दो क्विंटल रसगुल्लों को नष्ट कराया गया है। रसगुल्लों का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
cm-flying-raid fake-sweet-shop sweets-on-diwali beware-of-adulterers-on-diwali
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment