Advertisment

ढासा बॉर्डर धरने पर किसान की मौत, अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

author-image
Arvind Kumar
New Update
ढासा बॉर्डर धरने पर किसान की मौत, अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
Advertisment
झज्जर। झज्जर के ढासा बॉर्डर धरने पर तबीयत बिगड़ने के चलते एक
Advertisment
किसान की मौत हो गई। किसान का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया गया। अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और किसान शामिल हुए। Farmer Died ढासा बॉर्डर धरने पर किसान की मौत, अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग publive-imageबता दें कि किसान कर्मवीर पिछले लंबे वक्त से ढासा बॉर्डर पर किसानों के धरने में शामिल था और अचान तबीयत बिगड़ने के चलते कर्मवीर की मौत हो गई। कर्मवीर झज्जर के गुड़ा गांव का रहने वाला था। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी Farmer Died ढासा बॉर्डर धरने पर किसान की मौत, अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग इस मौके पर किसान नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि कर्मवीर ढासा बॉर्डर धरने के मजबूत स्तंभ थे और हमेशा अन्य किसानों का भी मार्गदर्शन किया करते थे। उन्होंने बताया कि उनके बीच के संघर्ष के साथी नहीं रहे लेकिन उनकी लड़ाई को आखरी सांस तक वह और हजारों किसान लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार को इन तीन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए।
Advertisment
publive-image Farmer Died ढासा बॉर्डर धरने पर किसान की मौत, अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगवहीं भारतीय किसान यूनियन के महासचिव डिंपी पहलवान ने कहा कि किसान भाई की शहादत बेकार नहीं जाएगी और जो कर्मवीर का सपना था कि सरकार 3 काले कानून वापस ले वह और सभी किसान कर्मवीर बनकर आखिरी सांस तक उनकी लड़ाई लड़ेंगे। -
farmer-died farmers-protest-india dhansa-border-protest farmer-cremation
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment