Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बीजेपी की ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत, भाकियू और कांग्रेस पर आरोप

Written by  Arvind Kumar -- October 15th 2020 10:30 AM
बीजेपी की ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत, भाकियू और कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी की ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत, भाकियू और कांग्रेस पर आरोप

अंबाला। (कृष्ण बाली) केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया और भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी की ट्रैक्टर रैली में एक किसान की जान चली गई। जिसके बाद अब मामले में 7 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 , 341 , 148 , 149 और 120 B के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। [caption id="attachment_440255" align="aligncenter" width="700"]Farmer died बीजेपी की ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत, भाकियू और कांग्रेस पर आरोप[/caption] वहीं रैली में हुई किसान की मौत को भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने हत्या करार देकर भारतीय किसान यूनियन, कांग्रेस और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के समर्थकों को किसान की हत्या का दोषी बताया है। [caption id="attachment_440253" align="aligncenter" width="700"]Farmer died बीजेपी की ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत, भाकियू और कांग्रेस पर आरोप[/caption] यह भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत मृतक के परिजनों ने बताया कि किसानों के रूप में आये कांग्रेसियों और चढूनी समर्थकों ने ट्रैक्टरों में तोड़फोड़ की और किसान के साथ मारपीट की जिसकी वजह से किसान की मृत्यु हो गई। फ़िलहाल मृतक के परिजन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। [caption id="attachment_440254" align="aligncenter" width="700"]Farmer died बीजेपी की ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत, भाकियू और कांग्रेस पर आरोप[/caption] यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ FIR परिजनों की शिकायत पर अब पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 , 341 , 148 , 149 और 120 B के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए DSP अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे ने बयान दिया है कि इन लोगों की धक्का मुक्की से बुजुर्ग की जान गई है।


Top News view more...

Latest News view more...