Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

आज फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, 12 बजे से 4 बजे तक करेंगे रोड जाम

Written by  Arvind Kumar -- November 05th 2020 09:49 AM -- Updated: November 05th 2020 10:54 AM
आज फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, 12 बजे से 4 बजे तक करेंगे रोड जाम

आज फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, 12 बजे से 4 बजे तक करेंगे रोड जाम

कुरुक्षेत्र। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। आज किसान 12 बजे से 4 बजे तक रोड जाम करेंगे। [caption id="attachment_446664" align="aligncenter" width="700"]Farmer Chakka Jam Haryana आज फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, 12 बजे से 4 बजे तक करेंगे रोड जाम[/caption] भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि जीटी रोड पर कोर्ट ने जो प्रदर्शन पर रोक लगाई है। वह प्रदर्शन हर हाल में होगा और किसान हर हाल में रायपुर रोड़ान गांव के पास इकट्ठे होंगे। 4 जिलों के किसानों का प्रदर्शन रायपुर रोड़ान के पास होगा। यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार [caption id="attachment_446663" align="aligncenter" width="700"]Farmer Chakka Jam Haryana आज फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, 12 बजे से 4 बजे तक करेंगे रोड जाम[/caption] किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि भाकियू को इन बिलों के विरोध में देश के कई संगठनों का सहयोग मिला है और आज के रोड जाम के बाद 27 नवंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे। यह भी पढ़ें- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर [caption id="attachment_446661" align="aligncenter" width="700"]Farmer Chakka Jam Haryana आज फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, 12 बजे से 4 बजे तक करेंगे रोड जाम[/caption] गौर हो कि पंजाब-हरियाणा सहित देश के कई राज्यों के किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन अध्यादेश को रद्द कराने को लेकर सड़कों पर उतरी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...