Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

किसानों के भारत बंद को मिला व्यापारियों का समर्थन

Written by  Arvind Kumar -- September 26th 2021 03:11 PM
किसानों के भारत बंद को मिला व्यापारियों का समर्थन

किसानों के भारत बंद को मिला व्यापारियों का समर्थन

जींद। जींद के व्यापारियों ने किसानों के भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। कल यानी सोमवार को व्यापारी भारत बंद के दौरान 12 बजे तक बाजार बंद रखेंगे। व्यापारियों ने कहा किसानों और व्यापारियों का चोली दामन का साथ है। इसलिए उनके समर्थन में बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों ने कहा कि किसानों की मांगें जायज है। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए । जीन्द जिले की अलग-अलग ट्रेड यूनियनों की आज हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया। कपड़ा मार्किट, फर्नीचर एसोसिएशन, साड़ी मार्किट, घी चीनी मार्किट, स्पेयर पार्ट, रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन, अनाज मंडी मार्किट, गोहाना रोड बर्तन एसोसिएशन व अन्य कई संगठन बैठक में मौजूद रहे। Bharat bandh : Farmer unions call Bharat Bandh today on completion 4 months of protestयह भी पढ़ें- चैटिंग करने से रोका तो पत्नी ने पति को डंडे से पीटा, तीन दांत टूटे यह भी पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल ने क्षेत्रीय पार्टियों से किया एकजुट होने का आह्वान Farmers Protest: Farmers have been observing Bharat Bandh today in an order to mark four months of their agitation against Centre's farm laws.गौरतलब है कि कल 27 सिंतबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी भारत बंद का एलान किया है। किसानों से इस भारत बंद में सभी से सहयोग की अपील की है।


Top News view more...

Latest News view more...