Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कृषि बिलों के विरोध में आज किसानों का भारत बंद, सड़कों पर उतरकर जताएंगे विरोध

Written by  Arvind Kumar -- September 25th 2020 09:11 AM -- Updated: September 25th 2020 09:14 AM
कृषि बिलों के विरोध में आज किसानों का भारत बंद, सड़कों पर उतरकर जताएंगे विरोध

कृषि बिलों के विरोध में आज किसानों का भारत बंद, सड़कों पर उतरकर जताएंगे विरोध

 चंडीगढ़। केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में 17 किसान संगठन एकजुट होकर आज पंजाब और हरियाणा में सड़कें जाम करेंगे। किसान संगठन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सड़कों और रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे। किसानों के बंद को कांग्रेस, इनेलो और शिरोमणि अकाली दल ने भी समर्थन दिया है। Farmers Bharat Bandh Police Deployed to Maintain Law and order

educareकानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

किसानों के भारत बंद के चलते कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर सरकार ने भी पुख्ता तैयारी की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है। कई स्थानों पर प्रस्तावित किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने खंड स्तर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इसके अलावा जहां जहां किसानों के प्रदर्शन प्रस्तावित हैं वहां पेट्रोलिंग, पार्टियां व राइडर भी तैनात रहेंगे।


यह भी पढ़ेंकिसानों के आंदोलन की पल पल की अपडेट सिर्फ पीटीसी न्यूज पर

यह भी पढ़ेंकृषि मंत्री जेपी दलाल का जबरदस्त विरोध, किसानों और PTI टीचरों ने दिखाए काले झंडे

Farmers Bharat Bandh Police Deployed to Maintain Law and order इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्थिति से निपटते हुए आमजन की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। Farmers Bharat Bandh Police Deployed to Maintain Law and order गृह मंत्री ने अधिकारियों को आज के भारत बंद के दौरान पूरी दृढ़ता व संवेदनशीलता के साथ स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विस्तृत पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करें। ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...