Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

किसानों ने रातभर करनाल लघु सचिवालय के बाहर डाला डेरा, आज फिर होगी बातचीत!

Written by  Arvind Kumar -- September 08th 2021 09:54 AM
किसानों ने रातभर करनाल लघु सचिवालय के बाहर डाला डेरा, आज फिर होगी बातचीत!

किसानों ने रातभर करनाल लघु सचिवालय के बाहर डाला डेरा, आज फिर होगी बातचीत!

करनाल। किसानों ने मंगलवार को करनाल लघु सचिवालय का घेराव करने के उपरांत वहीं पर डेरा डाल लिया। रातभर किसान सड़क पर सोया। वहीं पुलिस जवान भी सड़क पर ही आराम करते दिखे। रात को लघु सचिवालय पर ही किसानों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया। किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि धरना यूं ही रहेगा। सरकार बाते मान लेती तो यहां तक नौबत ना आती। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि बातचीत होती रहेगी। उन्होंने बताया कि हमने बातचीत में यह कहा है कि उन अधिकारियों को सस्पेंड करो जिसने किसानों के सिर फोड़ने के आदेश दिए हैं। यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेता हिरासत में, किसानों के दबाव के बाद छोड़ा यह भी पढ़ें- जेपी दलाल का चढूनी पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस से पैसा लेकर हरियाणा में फैलाई जा रही अराजतकता किसानों ने बताया कि यह सब सरकार की देन है। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें आदत है, हमारे साथी अलग अलग जगह पर सोए हैं। बहरहाल अब किसान फिर से जुटने लग गए हैं और आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...