Advertisment

सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन'

author-image
Arvind Kumar
New Update
सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन'
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आन्दोलन लगातार जारी है। वहीं लगातार अब आंदोलन में किसानों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातर किसानों के काफिले आंदोलन में पहुंच रहे हैं। आज सोनीपत के खरखोदा से हजारों किसान ट्रैक्टर ट्राली मोटरसाइकिल और गाड़ियों में सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे। publive-image
Advertisment
publive-image इस मौके पर युवा किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि खरखोदा से आज हजारों की संख्या में किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं और लगातार आंदोलन मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे। publive-imageयह भी पढ़ें– खेत व खलिहान को नष्ट करने में जुटी है भाजपा-जजपा सरकार: सुरजेवाला यह भी पढ़ें– 
Advertisment
सपा नेता अखिलेश यादव के बदले सुर, लगवाएंगे वैक्सीन publive-image सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन' उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान 6 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अब किसानों के काफिले भी लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। अब सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बहरहाल देखना होगा कि सरकार कब तक किसानों की मांगे मानती है और ये आंदोलन खत्म होता है। -
farmers-protest-news haryana-hindi-news singhu-border-farmers-protest agri-bills-2021
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment