Advertisment

आज फिर होगी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत

author-image
Arvind Kumar
New Update
आज फिर होगी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत
Advertisment
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ
Advertisment
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच आज 2 बजे किसानों और केंद्र सरकार की बैठक होनी है। पिछले दिनों किसान संगठनों की सरकार से बातचीत हुई थी जो काफी सकारात्मक रही थी। ऐसे में आज की बातचीत से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि कुछ किसान नेता सरकार से सहमति ना बनने की उम्मीद भी जता चुके हैं।
Advertisment
publive-image Farmer and Govt Talks आज फिर होगी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत केंद्रीय मंत्रियों के मुताबिक सरकार प्रतिनिधियों के साथ खुले मन से चर्चा करके समाधान के लिए हर संभव प्रयासरत है। दोनों तरफ से कदम आगे बढ़ने की जरूरत है। सरकार सभी सकारात्‍मक विकल्‍पों को ध्‍यान में रखते हुए कानूनी राय के साथ विचार करने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला
Advertisment
Farmer and Govt Talks आज फिर होगी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत publive-imageबता दें कि पिछली बैठक में कृषि मंत्री ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्‍वासन दिया कि एमएसपी पर कृषि उपज की खरीद तथा मंडी प्रणाली पूर्व की तरह जारी रहेगी। किसान संगठनों के एमएसपी पर कानून बनाने के प्रस्‍ताव पर कृषि मंत्री ने कहा था कि कृषि उपज की एमएसपी तथा उनके बाजार भाव के अंतर के समाधान हेतु समिति का गठन किया जा सकता है। Farmer and Govt Talks आज फिर होगी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत कृषि मंत्री द्वारा किसान संगठनों से अनुरोध किया गया है कि कृषि सुधार कानूनों के संबंध में अपनी मांग के अन्‍य विकल्‍प दे, जिस पर सरकार विचार कर सकेगी। हालांकि किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर ही अड़े हैं। यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान -
farmers-protest-news kisan-bills-2020 farmer-and-govt-talks farmer-meeting-in-vigyan-bhawan
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment