Advertisment

गेहूं की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने टोहाना-फतेहाबाद रोड किया जाम

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
गेहूं की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने टोहाना-फतेहाबाद रोड किया जाम
Advertisment
टोहाना। (सतीश अरोड़ा) दो दिन से हो रही बरसात के कारण गेंहू में नमी बढ़ने से आढ़तियों ने ऐजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं की तुलाई बंद कर दी। खरीद बंद होने से गुस्साए किसानों ने मंडी के सामने टोहाना-फतेहाबाद रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन व संबंधित विभाग के आलाधिकारियों ने गेंहू खरीद करने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने जाम खोला। जाम के कारण लगभग दो घंटे तक वाहन फंसे रहे। इस दौरान वाहन में बैठे लोगों विशेषकर महिलाओं व बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Advertisment
Road Jam गेहूं की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने टोहाना-फतेहाबाद रोड किया जाम बंता दें कि गेहूं की खरीद के लिए नमी का मापदंड 12 प्रतिशत रखा गया है, उसके उपर नमी होने पर ऐजेंसियां गेहूं की खरीद नहीं करती है। अगर इस सूरत में खरीद करनी पड़े तो एक प्रतिशत नमी बढ़ने पर एक क्विंटल गेहूं खरीद पर एक किलो कटौती का प्रावधान रखा गया है। बरसात के कारण नमी 12 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत तक चली गई है जिससे आढ़तियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिस कारण आढ़तियों ने खरीद बंद कर दी जो जाम का कारण बनी। यह भी पढ़ें: जेजेपी ने हरियाणा में उतारे चार उम्मीदवार, दुष्यंत खुद भी उतरे मैदान में-
ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi tohana-news farmer-road-jam wheat-crop-purchase
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment