Advertisment

आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

author-image
Arvind Kumar
New Update
आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी
Advertisment
हिसार। किसानों का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी के खिलाफ ही किसानों ने नारेबाजी कर दी।
Advertisment
माहौल को भांपते हुए पूर्व मंत्री मौके से खिसक लिए। दरअसल, भाजपा नेता अत्तर सिंह सैनी चुनाव के बाद से समय-समय पर पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान देते आए हैं कई बार कृषि कानूनों के खिलाफ बोल चुके हैं। publive-image Farmers shout slogans against BJP leader आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी रविवार को वह रामायण टोल प्लाजा पर किसान आन्दोलन का समर्थन करने पहुंच गए। कृषि कानूनों को लेकर मंत्री जी ने पूरा भाषण भी दिया, लेकिन किसानों ने कहा कि वह पीएम मोदी का पुतला फूंकने वाले हैं और इसमें शामिल होने की गुजारिश की। इसके बाद अत्तर सिंह सैनी मौके से निकले लगे तो किसान भड़क गए।
Advertisment
Farmers shout slogans against BJP leader आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: अमित शाह यह भी पढ़ें: ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने मनाई विरोध की होली, जलाई कृषि कानून की प्रतियां
Advertisment
किसानों ने अत्तर सिंह सैनी के खिलाफ नारेबाजी कर दी। टोल प्लाजा पर भाषण देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वह नेता होने से पहले किसान हैं और ये तीनों कृषि कानून गलत हैं जिन्हें किसानों पर थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में कई नेता भी कृषि कानूनों के खिलाफ हैं लेकिन सार्वजनिक तौर पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। publive-image Farmers shout slogans against BJP leader आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी इसके बाद किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंकने का ऐलान कर रखा था, जिसमें शामिल होने के लिए किसानों ने अत्तर सैनी से अपील की। बताया जाता है कि पुतला फूंकने का समर्थन करने के बजाए वह सीधे धरनास्थल से जाने लगे। जिसके बाद महिलाओं व अन्य लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी। हंगामा बढ़ने पर वह किसी तरह किसानों से बचते हुए मौके से निकले। -
farmers-protest-haryana hisar-latest-news bjp-leader-attar-singh farmers-shout-slogans-against-bjp-leader
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment