Advertisment

किसान और विधायक बबली के मामले में फंसा पेच, थाने के बाहर धरने पर बैठे किसान

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसान और विधायक बबली के मामले में फंसा पेच, थाने के बाहर धरने पर बैठे किसान
Advertisment
टोहाना। (सतीश अरोड़ा) किसान और विधायक बबली के मामले में अभी भी पेच फंसा हुआ है। किसानों का कहना है कि जब तक इस प्रकरण में दर्ज हुए केस वापस नहीं लिए जाते वो यहीं थाने के बाहर जमा रहेंगे और अपनी गिरफ्तारी की मांग करते रहेंगे। उनका कहना है कि या तो दर्ज केस वापिस ले कर गिरफ्तार किसानों को रिहा करो या फिर हमें भी गिरफ्तार करो। publive-image
Advertisment
publive-image आपको बता दें दी 1 जून को टोहाना के विधायक सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम करने आये तो किसानों ने विरोध कर दिया जिस पर किसानों और विधायक में गहमागहमी हो गई और विधायक बबली ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिस पर यहां किसान बैठक का आयोजन किया गया था और बबली से माफी मांगने या बबली पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। publive-imageयह भी पढ़ें- पंजाब सरकार वैक्सीन पर कर रही मुनाफाखोरी: हरदीप सिंह पुरी यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक publive-imageहालांकि इस दौरान पुलिस ने किसानों पर मामला दर्ज कर लिया था तथा छापे मारे कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। कल किसानों ने एक सभा का आयोजन कर बबली से माफी और दर्ज मामले वापिस लेने की बात करते हुए कहा था कि या फिर हमें भी गिरफ्तार करो जिस पर बबली ने माफी तो मांग ली थी। मगर दर्ज मामले वापिस नहीं हो रहे हैं जिस पर किसान अभी भी जमे हुए हैं। -
tohana-news-in-hindi farmers-protest-tohana tohana-police-thana jjp-mla-babli-apology
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment