Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

किसान का बेटा सेना में बना कैप्टन, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

Written by  Arvind Kumar -- January 24th 2021 02:42 PM
किसान का बेटा सेना में बना कैप्टन, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

किसान का बेटा सेना में बना कैप्टन, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद के गांव मलेरना के किसान एवं पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव ने सेना में कैप्टन बनकर पूरे गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कैप्टन अजय यादव की पत्नी भी सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है! [caption id="attachment_468934" align="aligncenter" width="700"]Anand Yadav Captain Indian Army किसान का बेटा सेना में बना कैप्टन, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत[/caption] बीती एक जनवरी को आनंद यादव की कैप्टन रैंक पर सेना में नियुक्ति हुई थी और जब वह पहली बार कैप्टन बनकर अपने गांव लौटे तो गांव वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिप्पर चंद और वेयरहाउस के चेयरमैन एवं क्षेत्र के विधायक नैनपाल रावत उनके घर पहुंचे तथा बुके देकर उनका स्वागत किया। [caption id="attachment_468936" align="aligncenter" width="700"]Anand Yadav Captain Indian Army किसान का बेटा सेना में बना कैप्टन, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत[/caption] यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा गौरतलब है कि गांव मलेरना में किसान एवं पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव ने पहले एमबीबीएस की पढ़ाई की और फिर कड़ी मेहनत करते हुए एक जनवरी को सेना में कैप्टन रैंक हासिल किया जिसके बाद उन्हें सेना के बेस हॉस्पिटल दिल्ली में तैनाती मिली। यह भी पढ़ें- कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधे निशाने, कही ये बात [caption id="attachment_468933" align="aligncenter" width="700"]Anand Yadav Captain Indian Army किसान का बेटा सेना में बना कैप्टन, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत[/caption] इस मौके पर कैप्टन आनंद यादव ने कहा कि उन्होंने काफी मेहनत कर के यह मुकाम हासिल किया है जिसमें उनके माता-पिता और उनके रिश्तेदारों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। वहीं उनके पिता योगेंद्र यादव ने भी कहा कि आज उन्हें अपार खुशी महसूस हो रही है और अब गांव में उनके बेटे को देखकर अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे।


Top News view more...

Latest News view more...