Advertisment

फर्रुखाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, फर्रुखाबाद-अनवरगंज ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी

author-image
Vinod Kumar
New Update
फर्रुखाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, फर्रुखाबाद-अनवरगंज ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी
Advertisment
Farrukhabad Anwarganj Express derail: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन फर्रुखाबाद-अनवरगंज (Farrukhabad-Anwarganj Express) एक्सप्रेस की एक बोगी ट्रैक से उतर गई। हादसा रजीपुर और खुदागंज स्टेशन के बीच कतरौली पट्टी गांव के समीप हुआ। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। हादसे के बाद कानपुर-मथुरा ट्रैक बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रैक पर मेंटिनेंस का काम चल रहा था। सभी ट्रेन काशन में चलाई जा रही थीं। ट्रेन के इंजन के बाद पहला कोच गुजर रहा था कि पटरी का करीब तीन फिट का टुकड़ा टूट गया। publive-image फर्रुखाबाद से अनवरगंज जाने वाली 04134 एक्सप्रेस सिंघीरामपुर शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे स्टेशन से गुजरी थी। गुमटी संख्या 128 सी से खुदागंज रेलवे स्टेशन से पहले कतरौली पट्टी गांव के सामने रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण काशन दिया गया था। इस कारण ट्रेन धीमी गति से थी। रफ्तार कम होने से फर्रुखाबाद-अनवरगंज एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बची। हादसे के बाद ट्रेन की पटरी उखड़ कर अलग हो गई और एक एक बोगी के दो पहिये पटरी उखने से उतर गए। हादसे के समय पटरी पर काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर जान बचाई।  
rail-accident farrukhabad-anwarganj-express farrukhabad-train-derail farrukhabad-rail-accident
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment