Advertisment

फास्टैग नहीं तो देना होगा डबल टोल टैक्स, आज से टोल बैरियर पर फास्टैग लागू

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
फास्टैग नहीं तो देना होगा डबल टोल टैक्स, आज से टोल बैरियर पर फास्टैग लागू
Advertisment
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) अगर आपके पास फास्टैग नहीं है और आप फास्टैग की लाइन में है तो आपको डबल टोल टैक्स देना होगा। यह सिस्टम आज से देशभर में लागू हो गया है। पहले ही दिन इस व्यवस्था से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम खेड़की दौला टोल बैरियर पर चालकों को काफी परेशानी हुई। दरअसल अभी भी ऐसे हजारों वाहन चालक हैं जिन्होंने फास्टैग का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है और यही वाहन चालक फास्टैग लेन में घुस रहे हैं, जिस कारण कई बार विवाद भी हो रहा है। विवाद के चलते रविवार के दिन भी जब वाहनों का दबाव इस टोल बैरियर पर काफी कम रहता है, जाम की स्थिति बनती जा रही है।
Advertisment
Fas Tag 2 फास्टैग नहीं तो देना होगा डबल टोल टैक्स, आज से टोल बैरियर पर फास्टैग लागू आपको बता दें कि गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल लगातार विवादों में रहता है। आसपास के लोग जबरन अपने जानकर रिश्तेदार की गाड़ियां निकलवाते हैं। जिस कारण लड़ाई झगड़ा भी होता है। अब ऐसे में फास्टैग और भी मुसीबत बन सकता है। वहीं इस मामले में एनएचएआई प्रोजेक्ट हेड की माने तो लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जाम और लड़ाई झगड़े की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने पुलिस की मांग की है। Fas Tag 3 फास्टैग नहीं तो देना होगा डबल टोल टैक्स, आज से टोल बैरियर पर फास्टैग लागू हालांकि टोल प्लाजा पर भीड़ को देखते हुए फास्टैग की अधिकतम 25% लेन को हाइब्रिड रखा जाएगा। इन हाइब्रिड लेन्स में 15 जनवरी तक फास्टैग के साथ कैश पेमेंट से भी तय टोल दिया जा सकेगा। पहले टोल प्लाजा पर सिर्फ एक कैश लेन रखने और उस पर गुजरने में डबल टैक्स लेने की बात थी। यह भी पढ़ें : आज से दूध हो गया महंगा, मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दाम ---PTC NEWS----
gurugram-news nhai haryana-latest-news ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi fas-tag kherki-daula-toll
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment