Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

फतेहाबाद की हवा फिर हुई जहरीली, 500 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

Written by  Arvind Kumar -- November 13th 2019 10:23 AM
फतेहाबाद की हवा फिर हुई जहरीली, 500 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

फतेहाबाद की हवा फिर हुई जहरीली, 500 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार और बुधवार सुबह शहर में धुआं ही धुंआ नजर आया, फतेहाबाद में प्रदूषण का स्तर खतरनाक मानक पर चला गया है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पर पहुंच गया, जोकि काफी खतरनाक बताया जा रहा है। शहर में फैले स्मॉग के कारण लोगों को आंखों में जलन की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। [caption id="attachment_359290" align="aligncenter" width="700"]Smog 2 फतेहाबाद की हवा फिर हुई जहरीली, 500 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स[/caption] वहीं प्रशासन की ओर से अभी तक 400 से अधिक किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए हैं। मौसम में नमी होने के कारण हालात और खराब होते जा रहे हैं। पराली के धुंए में मंगलवार को धुंध मिलने से स्मॉग बन गया। इससे कुछ दूरी बाद ही दिखना बंद हो गया। चालकों को लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़े। दिन भर सूरज नहीं निकला। [caption id="attachment_359291" align="aligncenter" width="700"]Smog 3 फतेहाबाद की हवा फिर हुई जहरीली, 500 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स[/caption] सर्दी का मौसम शुरू होने पर साल की पहली धुंध होने से सर्दी भी बढ़ गई है। स्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि शहर में स्मॉग के कारण बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि किसान लगातार पराली जला रहे हैं। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ेंहरियाणा पुलिस ने 22300 नशीली प्रतिबंधित गोलियां की जब्त —PTC News—


Top News view more...

Latest News view more...