Advertisment

लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, पंजाब से जुड़े तार

author-image
Arvind Kumar
New Update
लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, पंजाब से जुड़े तार
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद
Advertisment
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हरियाणा पंजाब सीमा पर स्थित गांव कलौठा में एक महीला एजेंट को काबू करके पुलिस के हवाले किया गया है। पकड़ी गई महिला एजेंट हरियाणा से गर्भवती महिलाओं को पंजाब में ले जाकर उनका लिंग जांच करवाती थी। publive-image
Advertisment
Gender test racket लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, पंजाब से जुड़े के तार स्वास्थ्य विभाग ने डमी महिला ग्राहक बनाकर इस महिला एजेंट निशा के पास भेजा। जिसके बाद 1 लाख रुपये में यह सौदा तय हुआ। डमी महिला ग्राहक के द्वारा 46 हजार रुपये एडवांस में दिए गए। डमी महिला ग्राहक और स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर महिला एजेंट पंजाब के भिखी इलाके में पहुंची। जहां पर महिला एजेंट को शक हो गया और उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला एजेंट को काबू कर लिया पुलिस को सौंप दिया है। Gender test racket लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, पंजाब से जुड़े के तार महिला एजेंट से पेशगी के तौर पर दिए गए 46 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस मामले में केस दर्ज कर रही है। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह publive-image Gender test racket लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, पंजाब से जुड़े के तार
Advertisment
यह भी पढ़ें- सभी ट्यूबवैल आवेदकों को मार्च तक मिल जाएंगे कनेक्शन मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला एजेंट को काबू किया है, जो कि पंजाब में ले जाकर लिंग जांच करवाती थी। महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पेशगी के तौर पर जो रकम महिला ने ली थी वह भी बरामद कर ली गई है। यह महिला लिंग जांच का धंधा चला रही थी। अब पुलिस द्वारा इसके अन्य सदस्यों को काबू किया जाना है। -
haryana-latest-news fatehabad-health-department gender-investigation-gang gender-test-racket
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment