Advertisment

पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड
Advertisment
publive-imageफतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर शिकंजा कसा गया। ट्रैफिक पुलिस ने रतिया इलाके में तीन बुलेट मोटरसाइकिल का 69 हजार का चालान किया गया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक मोटरसाइकिल का साढ़े 17 हजार, दूसरे का साढ़े 34 हजार और तीसरे का 17 हजार रुपए का चालान काटा गया है।
Advertisment
Fatehabad Police issued traffic challan to three bullet rider पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी रामधन सिंह ने बताया कि बुलेट पर पटाखे बजाने के मामले में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी को लेकर आज रतिया इलाके में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जो युवक बुलेट पर पटाखे बजा रहे थे, उनके चालान कर मोटरसाइकिल इंपाउंड किए गए हैं। Fatehabad Police issued traffic challan to three bullet rider पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड वहीं कुछ बुलेट मोटरसाइकिल पर जो अलग तरीके के साइलेंसर लगे हुए थे उन्हें बदलावया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार अभियान जारी रहेगा और जो भी युवक ट्रैफिक पुलिस की पकड़ में आएगा उसे नहीं बख्शा जाएगा। यह भी पढ़ें
Advertisment
फिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम ---PTC NEWS--- -
haryana-police haryana-latest-news traffic-challan haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi fatehabad-police traffic-rule-violation bullet-impound
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment